भोपाल। टीटी नगर स्थित 74 बंगला इलाके में रहने वाली भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले नंबरों की पड़ताल की जा चुकी है। अभी तक की जांच में सामने आया कि जिन मोबाइल नंबरों से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को वीडियो कॉल और फोन ब्लैकमेल करने के लिए फोन आया था, वे घटना के समय राजस्थान के अलवर क्षेत्र में सक्रिय था। टीटी नगर पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को राजस्थान के अलवर से ब्लैकमेलर ने किया था कॉल