Friday , October 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, नेशनल हाइवे 353 की मांग

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, नेशनल हाइवे 353 की मांग

महासमुंद

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। सांसद ने नेशनल हाइवे 353 पर स्थित महासमुंद व बागबाहरा शहर में बाईपास सड़क बनाने के लिए सांसद से मांग की। लंबे समय से बाईपास निर्माण की मांग चल रही है। नेशनल हाईवे 353 महासमुंद और बागबाहरा शहर के बीच से होकर गुजरती है।

शहर के बीचों-बीच होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। केंद्रीय मंत्री ने सांसद की मांग पर गंभीरता जताई है। अधिकारियों को बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर की प्रक्रिया प्रारंभ करने निर्देश दिए हैं।