आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले में मादक पदार्थ विक्रेताओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना प्रभारी एमपी नगर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी टीम द्वारा आज दिनांक 27/12/2020 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की मनोज नायक नाम का व्यक्ति जो दुर्गा नगर हबीबगंज का रहने वाला हैं वह आटो क्रं. एमपी 04 आरए 1341 लिये रचना नगर अण्डरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के किनारे खड़ा हुआ हैं ।
आटो में सवारी बैठने की सीट के पीछे सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये हैं। सूचना पर टीम को रचना नगर अण्डर ब्रिज के पास आटो क्रं. एमपी 04 आरए 1341 संदिग्ध स्थिति में खड़ा दिखा आटो कि पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा दिखा। आटो क्रं. एमपी 04 आरए 1341 की तलाश लेने पर आटो की पिछली सीट के पीछे सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 18 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 3 लाख 60 हजार रूपये का मिला । जिसे मय आटो के विधिवत् जप्त कर आटो सहित आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
आरोपीः- मनोज नायक पिता मोहन नायक उम्र 21 वर्ष निवासी म.नं. ई4/332 सर्वेन्ट क्वाटर अरेरा कालोनी थाना हबीबगंज।
महत्तवपूर्ण भूमिकाः- थाना एमपीनगर के थाना प्रभार सूर्यकांत अवस्थी , उनि पंकज विश्वकर्मा, सउनि आनंद सिंह परिहार , प्रआर. 2652 सत्येन्द द्वीवेदी , प्रआर. 795 गंगा सिंह , प्रआर. 2583 सुनील आरख , प्रआर. 1274 दिनेश गौर , आर. 1590 जीतेन्द्र , आर. 1634 मुकुन्द, आर.2903 मुकेश व आर. 1285 रामकृष्ण की मुख्य भूमिका रही ।