– करीब 75000/- रुपये कीमती की 57 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
आम सभा, भोपाल : एमपी नगर पुलिस मुखबिर की सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही हेतू उपरोक्त बल मौके पर पहुँचा जहां सूचना सही पाये जाने पर कार कि तलाशी ली गयी जिसमें 04 पेटी बाम्बे विह्स्की में 48 बोतल, एक पेटी में 09 वांटल व्लेण्डर प्राईड, 02 पेटी में 18 बोतल मेक डवल नम्बर वन जो कुल 07 कार्टूनों में 75 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 56 ली 250 मिली कीमती करीबन 75300/- रू आरोपी संजय गौर पिता मूलचंद गौर उम्र 30 वर्ष निवासी मनं.40 सूवेदार काँलोनी टीला जमालपुरा भोपाल के कब्जे से प्राप्त होने पर मौके से उक्त शराब की वाँटलें व अमेज कार क्र एमपी.04 सीवाय.4446 जप्त कर धारा 34(2) आवकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
जप्त मशरूका- अंग्रेजी शराब कुल 111.75 लीटर, कीमती करीबन 1,52,600/- रू एवं दो कार होंडा अमेज एवं आई 10..
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- आरोपी संजय गौर पिता मूलचंद गौर उम्र 30 वर्ष निवासी मनं.40 सूवेदार काँलोनी टीला जमालपुरा।
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी एमपीनगर सूर्यकांत अवस्थी, उनि सूरज सिंह रंधावा, उनि पंकज विश्वकर्मा सउनि सर्वेश सिंह, प्रआर बृजेश मिश्रा, प्रआर श्रीराम बघेल, प्रआऱ सुनील आराख, आर. संजय चौरसिया, आर. लक्ष्मीनारायण, आर. कपिल कुमार लोधी आर. जितेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।