Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / मौनी रॉय का जबरदस्त डांस वीडियो वायरल, फैंस ने की तारीफ

मौनी रॉय का जबरदस्त डांस वीडियो वायरल, फैंस ने की तारीफ

मुंबई

मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। मौनी असल जिंदगी में भी खूब डांस करती हैं और रील्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'बावरा मन देखने चला एक सपना' पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं।

मौनी रॉय ने अपने इस वीडियो को 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर शेयर किया। मौनी रॉय की एक-एक अदा, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स देख फैंस हैरान हैं। वो एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मौनी रॉय के इस डांस वीडियो को बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी लाइक किया है।

मौनी का डांस देख किसी को शर्मिला टैगोर आईं याद तो किसी ने बताया 'क्वीन'

मौनी के इस डांस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया है, 'डांस मूव्स तो एकदम लिक्विड जैसे हैं।' एक फैन ने लिखा, 'एकदम खूबसूरत, आपने शर्मिला टैगोर की याद दिला दी।' एक कमेंट है, 'कितनी ग्रेसफुल हो। मन करता है देखता रहूं।' एक और कमेंट है, 'आपको तो डांस मूवी करनी चाहिए।' एक फैन बोला, 'क्या डांस मूव्स हैं। क्लासिकल में तो कोई हरा नहीं सकता।' एक ने लिखा, 'आपकी टक्कर में कोई नहीं।'

'भूतनी' के लिए 45 रातों तक शूट किया डांस सीक्वेंस

मौनी रॉय ने अपनी आने वाली फिल्म 'भूतनी' में भी एक जोरदार डांस सीक्वेंस किया है, जिसका शूट 45 रातों तक चला था। इसके लिए वह रोजाना 10-11 घंटे शूट करती थीं। मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस डांस सीक्वेंस के बारे में बताया था कि यह उनके लिए कितना चैलेंजिंग था। मौनी ने यह डांस ग्रैविटी और हार्नेस के साथ शूट किया था।

रातभर पेड़ पर लटकी रहती थीं मौनी रॉय

मौनी रॉय को कई बार चोट भी लगी और बताया था कि वह शूट के दौरान लगभग पूरी रात पेड़ पर लटकी रहती थीं। 'भूतनी' में पलक तिवारी और संजय दत्त भी हैं। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।