नशामुक्त एवं स्वस्छता पर मुख्यअतिथि आलोक शर्मा एवं नगर निगम भोपाल
आम सभा, भोपाल : टेक्नोक्रेट्स टीआईटी समूह के द्वारा मानसून मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें समूह के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एमसीए, डिप्लोमा एवं कासर्म एण्ड साइंस के छात्रों ने इस मैराथन में भाग लेकर अपना उत्साह एवं जोश दिखाया। टेक्नोक्रेट्स समूह के अन्तर्गत “फिनिसिंग एकेडमी” द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समूह के लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मानसून मैराथन के उद्घाटन समारोह में भोपाल शहर के महापौर आलोक शर्मा जी, आयुक्त, नगर निगम, भोपाल वी विजय दत्ता, सी.एस.पी.गोविन्दपुरा अमित कुमार जी (IPS), आनन्द नगर चौकी प्रभारी प्रवीण ठाकरे जी टेक्नोक्रेट्स टीआईटी समूह की एम.डी. डॉ.शुरभी के शर्मा, बाइस चैयरमेन द्वारा रिबन काट कर दौड़ का शुभारम्भ किया गया।
महापौर आलोक शर्मा जी ने छात्रों को कहा कि हमको अपने घर के साथ शहर को भी स्वरक्ष्छ वनाना है। सी.एस.पी. गोविन्दपुरा भोपाल अमित कुमार ने सभी छात्रों को समझाया कि आप अपने जीवन में गलत लतो को न पाले एवं अपने साथ साथ अपने साथी को भी सलाह दे कि नशा नही करे। उन्होने छात्रों को शिक्षा एवं कॅरियर पर ध्यान देने के लिए कहा। टेक्नोक्रेट्स समूह के प्रांगण में आयोजित मानसून मैराथन में टेक्नोक्रेट्स समूह के 2000 छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि वे स्वस्छता को अपनाएगें एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना करेंगे कभी भी यातायात के नियमों के विरूद्ध नही जायेंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि इस मैराथॉन प्रतियोगिता में पुरूष्कार स्वरूप प्रथम 5000 रू. एवं द्वितीय 2100 रू का नकद पुरूष्कार भी दिया गया। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों के मन में बड़ा उत्साह देखा गया एवं सभी में स्वास्थ के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ क्यो जरूरी है यह भी बताया गया।
यह मैराथन टीआईटी समूह से शुरू होकर हताईखेड़ा डेम एवं वापस अपने फिनिस पाइंट तक लगभग 5 किलोमीटर तक आयोजित की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने जोश के साथ भाग लिया एवं जीतने की भरकस प्रयाश किया। इस प्रतियोगिता में का उद्देश्य स्वच्छ भोपाल स्वस्थ्य भोपाल एवं नशा मुक्त समाज था। इस मैराथन में छात्र छात्राओं एव स्टाफ द्वारा अपने शहर एवं अपने देश को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने की शपथ ली। आयोजन के पश्चात छात्रों ने डी.जे. की धुन पर जमकर धमाल एवं मस्ती की।