आम सभा, गोरखपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा का अधिवेशन 23 व 24 फरवरी को गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान में होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से संवाद करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि किसान मोर्चा का अधिवेशन गोरखपुर में होने जा रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से किसान मोर्चा के प्रतिनिधि हमारे साथ रहेंगे। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि वे व्यवस्था और हमारे व्यवहार से सुखद अनुभूति लेकर अपने घर जाएं। इसके साथ ही गोरखपुर की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विशाल किसान कुम्भ में किसानों से संवाद करेंगे।