आम सभा, भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुश्री प्रियांशा उरमलिया नें केंद्र सरकार द्वारा दी गई मध्य प्रदेश को सौगात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, वह अब साकार हो रहा है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने रीवा में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है, उसमें गांव और वहां की व्यवस्था सशक्त होगी तथा देश के विकास में योगदान देगी। प्रियांशा ने कहा कि सोमवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 17 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओ की सौगात जो दी है उससे रेल सुविधा, सड़क संपर्क, पेयजल सुविधा की व्यवस्था का विकास होगा और और आम जनता के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिन ई ग्राम पोर्टल स्वराज एवं जीईएम पोर्टल का लोकार्पण किया है उनसे पंचायतों के काम में सुव्यवस्था बढ़ेगी। तथा जीईएम पोर्टल के माध्यम से गांव के छोटे व्यापारी भी अपना व्यापार सरकार को सीधे अपना उत्पाद विक्रय का अवसर प्राप्त करेंगें । सुश्री उरमलिया नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन विकास योजनाओं की सौगात दी है वे सिर्फ रीवा क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि समूचे मध्य प्रदेश को विकास के लिए आगे बढ़ाएंगी।