
(राजेंद्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया। 
बीते दिन बैरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत ललारिया के तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने एसडीएम दीपक पांडे और तहसीलदार लखन चौधरी के साथ ललारिया पहुँचकर मृत हुए बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख के सहायता राशि के चेक वितरण किये। साथ ही शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी राशि आपके बच्चों की कमी तो पूरी नहीं कर सकती है। इस तरह की घटना के दौरान शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना है।
गौरतलब है की बीते दिन उक्त गाँव के तीन बच्चे परिजनों से छुप कर गांव के पास बने तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। प्रशासन ने लंबी मशक्कत के बाद इन बच्चों के शव की तलाश की थी।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					