Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विधायक शैलेन्द्र जैन ने भव्य समारोह में किया श्रेष्ठ प्रतिमाओं, अखाड़ों और झाँंकियों को पुरूष्कृत एवं श्रेष्टजनों का सम्मान

विधायक शैलेन्द्र जैन ने भव्य समारोह में किया श्रेष्ठ प्रतिमाओं, अखाड़ों और झाँंकियों को पुरूष्कृत एवं श्रेष्टजनों का सम्मान

आम सभा, सागर : सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा विजयादषमी के पावन पर्व पर सागर नगर में चल समारोह में निकलने वाली माँ दुर्गा की श्रेष्ठ प्रतिमाओं, झॉंकियों एवं अखाड़ों के पुरूष्कार वितरण एवं श्रेष्टजनों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन तीन बत्ती कटरा स्थित म्युनिस्पिल स्कूल के सामने किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोेजक विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अतिथियों के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मान. विनोद गोटिया जी, पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव, महापौर इजी. अभय दरे एवं मंचासीन अतिथियों में गुरू सिंह सभा, जेठाभाई पटैल जी, श्रीधर जी, वासुदेव आर्य जी, महंत श्री नरहरिदास जी, मीना पिम्पलापुरे (ताई) जी, देवी प्रसाद दुबे जी, तारिक अनवर जी, विष्णु आर्य जी, उमाकांत मिश्रा जी, संतोष जैन जी (घड़ी), बीनू राणा जी, हरिराम सिंह ठाकुर जी, धन्नालाल ताम्रकार जी, उमाशंकर साहू जी, रामकुमार साहू जी, रूपचंद कोष्टी जी, बिहारीलाल तोमर जी, देवेन्द्र पटैल जी, जवाहरलाल महाजन जी, महेश नामदेव जी, प्रेमनारायण यादव छुटकुल जी, अनिल विष्वकर्मा जी, प्रकाष चुटेले जी, श्रीराम चौरसिया जी, दिलीप रैकवार जी, रामदास रजक जी, अनिल अहिरवार जी, राजा सेन जी, रमेष सैनी जी, डॉ. डी.पी. नेमा जी, मुरलीधर प्रजापति जी, कन्छेदीलाल बसंल जी, प्रहलाद केशरवानी जी, गोविन्द जडि़या जी, श्रीकांत सेन जी, पप्पू तिवारी जी, सूरज सोनी जी, अजय दुबे जी, इजी. प्रकाश चौबे जी, डॉ. के.के. सराफ जी, कृष्णहरी यादव जी, कन्छेदीलाल जी, पी.डी. श्रीवास्तव जी, भगतसिंह ठाकुर जी, ओमप्रकाश रूसिया जी, दीपक भंडारी जी, गणेश मुखिया जी, प्रमिला मौर्य जी, माखनलाल सोनी, सुश्री प्रीति यादव जी, श्री प्रशांत जैन सानौधा, ज्योति तिवारी जी आरक्षक, डॉ. आर. एस. पवार, अकील बाबा, विनोद तिवारी जी श्रीराम सेवा समिति, श्रीमान् अरूण सिंघई जी आदि, विभिन्न समाजों के मुखिया, वरिष्टजन, समाज सेवक एवं गणमान्य नागरिक तथा निर्णायक मण्डल मंडल में हरगोविन्द विश्व जी, रविन्द्र गौर जी (कुन्नू भैया), लोकनाथ मिश्रा जी, देवीसिंह राजपूत, भगवानदास रैकवार आदि मंच पर विराजमान रहे।

सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर, पूजा अर्चना एवं माँ दुर्गा जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सागर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों, विभिन्न समाजों के मुखिया, वरिष्टजन, समाज सेवक एवं गणमान्य नागरिकों का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार पुरूष्कार वितरण निम्न प्रकार किया गया.
उत्कृष्ट प्रतिमा सम्मान-
प्रथम पुरूष्कार लाल कमल कमेटी, कटरा बाजार सागर अध्यक्ष श्री कमलेश साहू
द्वितीय पुरूष्कार नव युवक दुर्गा समिति, मुहाल नं. 8 सदर, अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी
तृतीय पुरूष्कार जय दुर्गा काली कमेटी, माता मढि़या, मोतीनगर सागर, अध्यक्ष श्री सतीष विश्वकर्मा

उत्कृष्ट झॉंकी- प्रथम पुरूष्कार जगत जननी दुर्गा महोत्सव, सराफा बाजार, सागर, अध्यक्ष श्री विनोद बड़ोन्या
द्वितीय पुरूषकार गुफा वाली काली, गांधी चौक, बड़ा बाजार, सागर, अध्यक्ष श्री भगवानदास अग्रवाल
तृतीय पुरूष्कार सिंघ वाहिनी बाल काली कमेटी, संत कबीर वार्ड, सागर, अध्यक्ष श्री शंभु साहू

विशिष्ट प्रतिमा (पारंपरिक) सम्मान – 1. श्री भैयाजी वैद्य काली कमेटी, मोहननगर वार्ड सागर, अध्यक्ष डॉ. विवेक मेहता 2. श्री पुरव्याऊ काली कमेटी, पुरव्याऊ सागर, अध्यक्ष दिलीप रैकवार, 3. श्री महाकाली काली कमेटी, चमेली चौक सागर, अध्यक्ष आशीष कठल।

विशिष्ट पुरूष्कार बैड़ पार्टी सम्मान – नौशाद बैंड पार्टी, बल्लभनगर वार्ड सागर, अध्यक्ष श्री नरेश बंसल।

उत्कृष्ट अखाड़ा सम्मान-प्रथम पुरूष्कार – श्रीराम अखाड़ा बड़कुंआ, सागर अध्यक्ष श्री वीरसींग जी
द्वितीय पुरूष्कार – छत्रसाल गणपति व्यायाम शाला सागर अध्यक्ष श्री विजय रावत
तृतीय पुरूष्कार – पवन सूत व्यायाम शाला, संत कबीर वार्ड सागर अध्यक्ष श्री गणेश पंडा

विशेष पुरूष्कार- 1. बुन्देलखण्ड ढपला रमतूला पार्टी दललद घोड़ी सहित, अध्यक्ष श्री गौतम 2. लोक नृत्य शेर प्रस्तुति अध्यक्ष कमलेश चुटेले, 3. श्री सूर्य विजय अखाड़ा, सराफा बाजार, सागर (मलखम्ब), अध्यक्ष श्री गोठल

कार्यक्रम में अखाडों ने प्रदर्शन किया एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंड, अखाड़ा, लोक नृत्य शेर प्रशर्दन, बुन्देलखण्ड ढपला रमतूला आदि का प्रर्दशन किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुप्त उठाते हुये आनंद लिया एवं उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की तादत में लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के आयोजक नगर विधायक षैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि, इस मंच के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गो का सम्मान करते है। ऐसा नहीं कि उनका सम्मान कोई औपचारिकता है। सामाजिक समरसता का संदेश समाज में जाये ऐसी मेरी पहली प्रथमिकता रही हैं जो कि सारे विश्व को एक धागे में पिरोए रखने का कार्य करती हैं। विलुप्त होती कलाओं एवं परम्पराओं को संरक्षण प्रदान करना हमारा कर्तव्य हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को आयोजन किया जाता है। जिससे आज मुझे अपने हृदय में अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि हम सभी आज एक मंच पर हमारी पुरातन धरोहर इन अखाड़ों और झॉंकियों को पुरूष्कृत कर इनका उत्साहवर्धन कर रहे है। उन्होंने कहा कि, कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने के लिए ऐसे अनूठे कार्यक्रम को अनवरत जारी रखुगाँ। उन्हांेने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि भारतीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुझसे जो भी सहयोग बनेगा सदैव तत्पर रहकर करता रहूगॉ।

प्रदेश उपाध्यक्ष मान. विनोद गोटिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गाो का सम्मान किया जाना एवं साथ ही समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की अनूठी पहल है। उन्होंने विधायक शैलेन्द्र जैन की इस पहल की प्रशंसा करते हुये कहा ऐसा कार्य करना समाज के लिए गौरव की बात है। पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनाराण यादव ने संबोधित करते हुये कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता लाने एवं भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बधाई के पात्र है, जिनके द्वारा भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिये ऐसे अनूठे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। महापौर इजी. अभय दरे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभुदयाल पटैल, श्याम तिवारी, विक्रम सोनी, नितिन बंटी शर्मा, शैलेष केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, नीरज गोलू जैन, सुबोध पाराशर, धर्मेन्द्र खटीक, मेघा दुबे, सविता साहू, महेन्द्र राय, प्रतिभा चौबे, हेमंत यादव, चेतराम अहिरवार, प्रशांत जैन, अमित बैसाखिया, संजय दुबे, अखिलेश घोषी, हरेन्द्र खटीक, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, विनोद तिवारी, नरेश धानक, राजू घोषी, रविन्द्र वर्मा, हरिनारायण यादव, बलराम घोषी, अजय लम्बरदार, वृन्दावन अहिरवार, सतीश जैन, राजीव जैन, मनीष चौबे, कपिल नाहर, नीलेश जैन, रॉविन यादव, ब्रजेश त्रिवेदी, प्रणव कन्हौआ, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन, पिन्टू बोहरे, विशाल खटीक, रामेश्वर चौबे, डॉ. ओ.पी. शिल्पी, डब्बू साहू, नंदलाल सचेदवा, ज्ञानचंद कुकरेजा, रानेश ओमरे, रीतेश तिवारी, राजेश सैनी, राजेश ठाकुर, राजीव सोनी, आकाश ठाकुर, दीपेश सोनी, मनोज रैकवार, प्रहलाद पटैल, प्रकाश पटैल, मोनू जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में शहर धर्मप्रेमी बंधू एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)