
आम सभा, भोपाल : विधायक श्रीमती कृष्णा गौर एवं महापौर परिषद के सदस्य केवल मिश्रा ने बागसेवनियां स्थित विश्वकर्मा मंदिर, ई सेक्टर बरखेड़ा में सरस्वती मंदिर और अमराई में छठपूजा पर्व पर पूजा अर्चना की और नागरिकों को छठपूजा पर्व की बधाई दी। उक्त अवसरों पर पार्षद श्रीमती रश्मि द्विवेदी, श्रीमती अर्चना परमार, श्रीमती नारायणी अहिरवार, श्रीमती ऊषा चुरेन्द्र, पूर्व पार्षद किश्न चुरेन्द्र ने भी छठ मईया की पूजा अर्चना की और नागरिकों को छठपूजा पर्व की बधाई दी।
Dainik Aam Sabha