आम सभा, भोपाल : विधायक श्रीमती कृष्णा गौर एवं क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर मिश्रा ने वार्ड क्र. 68 अयोध्या नगर के-सेक्टर स्थित पार्क की सीमा दीवार निर्माण और एल-सेक्टर स्थित पार्क में पैविंग ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर पार्षद श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, संजय वर्मा, सुश्री तुलसा वर्मा के अलावा सर्वश्री छोटू पंडित, नीलेश गौर, भीकम सिंह बघेल, सुरेश यादव, आकाश साहू, गजेन्द्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।