
आम सभा, भोपाल : विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने पार्षदों के साथ गुरूवार को वार्ड क्र. 60 स्थित अवंतिका एवेन्यू फेस-3 में क्रांकीटीकृत सड़क निर्माण और वार्ड क्र. 61 स्थित खजूरीकला में सामुदायिक भवन निर्माण और सौम्या विहार में शेड निर्माण के कार्य हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसरों पर महापौर परिषद के सदस्य केवल मिश्रा, जोन अध्यक्ष गणेशराम नागर, पार्षद श्रीमती ऊषा चुरेन्द्र, श्रीमती दया कैथोरिया, पूर्व पार्षद किशन चुरेन्द्र के अलावा शैतान सिंह लोधी, संजय शिवनानी, अजय सोनी, यू.के.चक्रवर्ती, पप्पू व्यास, नरेश आशुदानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Dainik Aam Sabha