भोपाल। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित कलियासोत डैम में मंगलवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक तीन दिन पहले घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। इसके बाद से ही वह लापता था। परिजन ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आ रहा है।