इछावर।
जिला जनसंपर्क सीहोर, जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश के वेबपोर्टल पर निर्दलीय उम्मीद्वार अनिल मालवीय पत्रकार का संवीक्षा के दौरान नामांकन फार्म निरस्त किए जाने की त्रुटिपूर्ण खबर अपलोड हो जाने के कारण प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में गलत खबर प्रसारित हो गई। जिससे निर्दलीय उम्मीद्वार अनिल मालवीय के बारे में दिनभर इछावर विधानसभा के मतदाताओं के बीच भ्रामक अफवाहों का दौर चलता रहा।
अनिल मालवीय के हजारों समर्थकों के फोन बार-बार श्री मालवीय को आने लगे की वाकई क्या आपका नामांकन फार्म निरस्त हो गया है। इसकी शिकायत उप-जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष करने पर रिटर्निंग आॅफिसर इछावर को तुरंत निर्देशित किया गया कि प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर इस भ्रामक खबर का खंडन जारी किया जाये। कुछ अखबारों में सीधे निर्दलीय अनिल मालवीय का नामांकन रद्द करना बताया गया जबकि कुछ अखबारों में अधूरी जानकारी प्रकाशित की गई। जिससे प्रत्याशी श्री मालवीय की छवि को नुकसान पहुंचा है।
ज्ञात हो कि श्री मालवीय का निर्दलीय नामांकन फार्म निरस्त नहीं हुआ है। चूंकि श्री मालवीय ने दो नामांकन फार्म दाखिल किए थे जिसमें से पार्टी का प्रारूप ए एवं बी न होने के कारण भाजपा का नामांकन फार्म रद्द कर दिया गया और निर्दलीय नामांकन फार्म सही पाया गया है। श्री अनिल मालवीय अब भाजपा से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इछावर विधानसभा से चुनाव लडे़ंगे।