आम सभा, भोपाल : सेवा समाप्त होने के बाद या शहादत के उपरांत, अक्सर सैनिकों और उनके परिवारों के सामने सबसे बड़ी चिंता होती है स्थिर रोजगार और आत्मनिर्भर भविष्य। ऐसे में, उनके लिए रोजगार का रास्ता खोलते हुए एमेज़ॉन इंडिया ने आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन (एडब्लूपीओ) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के ज़रिए पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं को करियर के अवसर मिलेंगे।
इस पहल के तहत एमेज़ॉन इंडिया, एडब्लूपीओ के साथ मिलकर नौकरियों की जानकारी साझा करेगा और खास वेबिनार व वर्कशॉप्स आयोजित करेगा। इन सत्रों में उम्मीदवारों को कंपनी में उपलब्ध पदों और करियर के विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही, उन्हें ट्रेनिंग और विकास कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जिससे वे आसानी से कॉर्पोरेट जीवन में कदम रख सकें।
दीप्ति वर्मा, वीपी- पीपुल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, एमेज़ॉन स्टोर्स इंडिया, जापान, एवं इमर्जिंग मार्केट्स, ने कहा, “एमेज़ॉन में हम विविधतापूर्व कार्यबल और एक समावेशी कार्यस्थल स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जानते हैं कि पूर्व सैनिकों और उनके जीवनसाथियों में नेतृत्व के गुण होते हैं। वे एक्शन और ऑनरशिप के साथ परिणाम प्रदान करने पर केंद्रित रहते हैं, जिससे संस्थान में परिचालन उत्कृष्टता प्रखर रहती है, मिशन पर फोकस बना रहता है, और नेतृत्व के गुण प्राप्त होते हैं। यह एमेज़ॉन की संस्कृति के अनुरूप है। आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन के साथ यह साझेदारी पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और सैन्य विधवाओं को सहयोग प्रदान करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे उन्हें करियर के सार्थक अवसर उपलब्ध होंगे, जो उनके कौशल और अनुभव के अनुरूप होंगे। हम इस रणनीतिक साझेदारी के लिए भारतीय सेना के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।“
मेजर जनरल अजय सिंह चौहान, शौर्य चक्र, सेना मेडल (रिटायर्ड), मैनेजिंग डायरेक्टर, आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन, ने कहा, “एडब्लूपीओ सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित है। एमेज़ॉन इंडिया के साथ हमारा सहयोग सैनिकों, उनके जीवनसाथियों और युद्ध विधवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन को मजबूती प्रदान करेगा। ये सभी कार्यबल में असाधारण दृढ़ता के साथ विभिन्न कौशल पेश करते हैं। यह साझेदारी उन्हें आगे बढ़ने तथा कॉर्पोरेट पदों पर काम करने का मार्ग प्रदान करेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और उनके कल्याण में वृद्धि होगी। हम सैनिकों, उनके जीवनसाथियों और सैन्य विधवाओं को कंपनी में शामिल करने और उनके बहुमूल्य कौशल को पहचान देने के लिए एमेज़ॉन की सराहना करते हैं।“
आज भारत में सैकड़ों पूर्व सैनिक पहले से ही एमेज़ॉन का हिस्सा हैं। उन्हें ‘वॉरियर्स एट एमेज़ॉन’ जैसे मेंटरशिप नेटवर्क और बेहतर करियर विकल्पों से सहयोग मिलता है। यह साझेदारी एमेज़ॉन की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिसमें महिलाओं, विकलांगों, एलजीबीटीक्यूआईए+ और सैन्य परिवारों के लिए समावेशी कार्यस्थल बनाने पर जोर दिया जाता है।