करनैलगंज (गोंडा)। घर से गाय चराने के लिए निकले एक अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायन पुर मांझा के एक अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह गाय चराने के लिए घर से निकला था। गाँव के ही समीप एक तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद वह व्यक्ति घर से गाय चराने के लिए निकला था। देर शाम तक वापस ना आने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मगर उसका कोई पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह उसका शव तालाब के पानी में उत्तर आता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से परिजनो मे कोहराम मच गया। नरायनपुर माझा के मजरा लालापुरवा निवासी प्रेम लाल गुप्ता 50 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति गाय चराने के लिए निकला था। उसके तालाब में डूब कर मौत होने की सूचना मिली है पूरे मामले की जांच की जा रही है।