Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थ्रिफ्ट सोसाइटी में सेवानिवृत्त सदस्यों के सम्मान समारोह में आईपीएस अमित कुमार में सिखाये साइबर क्राइम से बचने के तरीके

थ्रिफ्ट सोसाइटी में सेवानिवृत्त सदस्यों के सम्मान समारोह में आईपीएस अमित कुमार में सिखाये साइबर क्राइम से बचने के तरीके

आम सभा, भोपाल : बी.एच.ई.ई थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को.-आप. सोसायटी पिपलानी भोपाल में दिनांक 16.11.2019 दिन शनिवार शाम 4:30 बजे भेल से सेवा निवृत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अमित कुमार जी, नगर पुलिस अधिक्षक, गोविन्दपुरा, भोपाल एवं विशेष अतिथि श्री राकेश श्रीवास्तव जी, थाना प्रभारी, थाना पिपलानी, भोपाल संस्था अध्यक्ष श्री बसंत कुमार जी द्वारा पुष्प-गुच्छ एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। ततपश्चात अध्यक्ष द्वारा उदबोधन एवं मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन दिया गया जिसमे सेवा निवृत सदस्यों को साइबर फ्रॉड से कैसे बचना है इसकी जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में सेवा निवृत सदस्यों को बताया कि जिस खाते में अधिक राशि जमा हो उसे नेट बैंकिंग से ना जोड़े एवं खाते की जानकारी किसी से भी साझा ना करे। आज के समय में अधिकतम साइबर क्राइम मोबाइल के माध्यम से होते हैं। कोशिश करे की मोबाइल न. खाते से लिंक न करे। ज्यादा से ज्यादा लेन – देन बैंक से सीधे पासबुक के द्वारा ही करे। एटीएम भी सबधाणी पूर्वक इस्तमाल करे। पिन एवं किसी भी जानकारी किसी से भी साझा न करे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा सेवा निवृत सदस्यों को चेक, गिफ्ट एवं शाल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष बसंत कुमार, उपाध्यक्ष गौतम मोरे, सचिव कमलेश नागपुरे, संचालक सतेन्द्र कुमार, भीम धुर्वे, राजकुमारी सैनी एवं समस्त संस्था कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)