Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एस डी एम को सौपा ज्ञापन

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एस डी एम को सौपा ज्ञापन

आम सभा, भोपाल : देश मे लागू किए गए कृषि कानून पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून किसानों के लिए फायदे मंद नही है ये किसान विरोधी है बल्कि यह कानून प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूंजी पति मित्रो को फायदा पंहुचाने के लिए लाए है इस कानून के लागू होने से किसानों के खेत पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन जाएंगे क्योकि भाजपा पूंजी वादी व्यवस्था के पक्षधर है पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया के सामने आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही उधोग पतियों को फायदा पंहुचाया है इसके विपरीत कांग्रेस ने हमेशा किसानों गरीबो एवं पिछडो की आवाज उठाई है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछा इस कानून को लेकर पक्ष में कौन हैऔर विपक्ष में कौन है चारो तरफ से आवाज आई कि यह बिल किसान विरोधी बिल है इसे लागू नही होना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गढ़ में ही किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे है तो कैसे कहे कि पूरे देश के किसानो को सरकार के इस काले कानून बिल से फायदा पहुंचाने बाल है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनो कृषि कानून अभी लागू भी नही हुए है उनके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैजिसका ताजा उदारहण मुख्य मंत्री एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के क्षेत्र में ही देखने को मिल रहा है जहाँ एक व्यपारी नकली फर्म बनाकर सैकड़ो किसानों से पांच करोड़ से अधिक उपज खरीदकर उन्हें चुना लगाया ऐसे में मुख्यमंत्री कृषि मंत्री पीड़ित किसानों को नए कानून से न्याय दिलाए तब जानेंगे कि सरकार का बिल किसान हित मे है उन्होंने कहा कि इस ठगी में खुद कृषि मंत्री कमल पटेल के भतीजे को 41 लाख की चपत लगी है.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव राम भाई मैहर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती जयश्रीहरिकरण प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव राजकुमारी केवट जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लोकेश दाँगी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमर पटेल आदि ने भी केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध करते हुए सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)