
आम सभा, भोपाल : कला और शिल्प के क्षेत्र में आगामी कलाकारों के लिए एक बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र और सहयोग मंच बनाने के लिए, टीम छोटूपेनटर 10 नवंबर 2019 को दोपहर 1 से 4 बजे के बीच हिंदी भवन, भोपाल में एक आर्टिस्ट मीट का आयोजन कर रही है। कोई भी व्यक्ति जो आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में अपना करियर बना रहा है या उसका अनुसरण कर रहा है, वह इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस आर्टिस्ट ग्रुप में शामिल हो सकता है। यह कार्यक्रम बिल्कुल निशुल्क है।
इस कार्यक्रम में कलाकार परिचय, विचार-विमर्श, टॉक शो और रचनात्मक कार्यशाला आदि जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए, कृपया 9755900309 / 7224044741 पर संपर्क करें।
Dainik Aam Sabha