
भोपाल : भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करने हेतु भोपाल संभाग आयुक्त एवं भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक प्राधिकरण में आयोजित की गई ।
उक्त बैठक में निर्देष दिये गये कि प्राधिकरण के निर्मित भवनों/प्रकोंष्ठो का पंजीयन एवं अधिपत्य समय पर प्रदान किया जाये, तथा इस संबंध में प्राधिकरण का अमला तत्परतापूर्वक कार्य करे। प्राधिकरण में लंबित राजस्व प्रकरणों नामांतरण, नवीनीकरण इत्यादि के प्रकरण तत्काल परीक्षण कर निराकरण किये जाय, भोपाल शहर के समुचित विकास के लिए समेकित दृष्टिकोण से बृहद कार्ययोजना बनाये जाने की कार्यवाही के सुझाव दिये गये, जन षिकायतो की भी तत्परतापूर्वक सुनवाई कर समय पर निराकरण सुनिष्चित किया जावे, पुराने शहर के व्यवस्थित विकास के लिए समुचित कार्ययोजना बनाई जाये, नगर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर पूर्ण किया जाये, शहर के मास्टर प्लान के अनुसार सुनियोजित विकास के लिए कतिपय योजनाओं का पुर्नपरीक्षण भी किया जा सकता है।
उक्त बैठक में संभागायुक्त महोदया ने अर्फोडेबल हाउसिंग योजनाओ को प्राथमिकता में पूर्ण किये जाने के निर्देष प्रदान किये गये, प्राधिकरण की अर्फोडेबल हाउसिंग योजना के अर्न्तगत भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में निम्न और कमजोर आयवर्ग के हजारो मकानो को निर्मित किया गया है, उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा बर्रई, सलैया एवं नवीबाग क्षेत्रों में उक्त योजना के भवन निर्मित किये गये हेै, उन्होने कहा कि प्राधिकरण अर्फोडेबल योजना के अर्न्तगत और अन्य योजनाएॅ लाए ताकि अधिक से अधिक मात्रा में निम्न और कमजोर आय वर्ग के हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सके।
माननीय अध्यक्ष महोदया ने भोपाल विकास प्राधिकरण की निर्मित और निर्माणाधीन योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की उक्त बैठक में भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुद्धेष कुमार बैद्य ने सभी योजनाओ की जानकारी के पांवर प्वाट प्रजेन्टेषन के माध्यम से अवगत कराया गया ।
बैठक में प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री द्धय राजीव जैन एस.के.तिवारी एवं मुख्य वास्तुविद व नगर नियोजक विजय सावलकर एवं योजनाओ के कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री उपस्थित रहे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					