
* वेदाचार्य जी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
आम सभा,सिलवानी।
सिलवानी नगर के रघुकुल फार्म हाउस पर शिववरण पटेल के द्वारा भव्य विशाल श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिस को लेकर बैठक आयोजित की गई जहां सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। जहा वेदाचार्यजी पंडित श्री राम कृपालु उपाध्याय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जहा सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ ने अपने अपने सुझाव व विचार रखे।।
श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह कथा पद्म विभूषण,जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी के मुखारविंद्र से अमृतवाणी 7 मई से होगी।
परम पूज्य प्रात: स्मरणीय आचार्य डॉ रामाधारजी शर्मा जी की प्रथम वार्षिक श्राद्ध में श्रीमद्भागवत का विशाल भव्य आयोजन आचार्य श्री के परम स्नेही शिष्य चौधरी शिववरण सिंह रघुवंशी के द्वारा आयोजित की जा रही है।निवेदक वेदाचार्य पंडित श्री रामकृपालु शास्त्री जी बीकलपुर।
Dainik Aam Sabha