
आम सभा, नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण नीमच जिलें में लॉक डाउन डयूटियों में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं उनके सहयोग हेतु लगाये गये ग्राम कोटवारों, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों तथा एनसीसी केडेटों के मेडीकल परीक्षण के निर्देश दिये गये हैं।
जिलें में लॉक डाउन हेतु लगाई गई पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत जिलें में 13 अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती चेकपोस्ट, 03 अन्तरजिला चेकपोस्ट, 70 फिक्स पिकेट्स एवं 40 मोबाईलें लगाई गई है। अब तक पुलिस व्यवस्था में निरंतर कर्तव्यरत् 633 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं 386 ग्राम कोटवार, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं एनसीसी केडेट कुल 1019 लोगों का मेडीकल परीक्षण कराया जा चुका है।
Dainik Aam Sabha