– जोन अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी ने किया कार्यभार ग्रहण
आम सभा, भोपाल : महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम के जोन क्र. 06 के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी को जोन अध्यक्ष पद का पदभार भी ग्रहण कराया। इस अवसर पर पूर्व परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान, पार्षद अरविन्द वर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विकास वीरानी, भगवत रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम के अधिकारी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने मंगलवार को निगम के जोन क्र. 06 के शाहपुरा स्थित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती राय की उपस्थिति में जोन अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी ने जोन अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। महापौर श्रीमती राय ने जोन अध्यक्ष श्रीमती रघुवंशी का पुष्पहार से स्वागत किया एवं बधाई व शुभकामनाएं भी दी।