
आम सभा, भोपाल| टीला जमालपुरा में शीतला माता जनकल्याण भक्त मंडल द्वारा आयोजित समारोह में 1111 कन्याओं की पूजाकर प्रसादी बांटी गई। पूजा करने वालों में महापौर आलोक शर्मा, समिति अध्यक्ष श्रीहरि जोशी, मीना राठौर, मनोज राठौर, महेश मकवाना कई गणमान्य लोग शामिल थे।

इस मौके पर पंडितों द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार के बीच महापौर शर्मा व पार्षद राठौर ने कन्याओं के चरण पखारे और तिलक कर उनकी आरती उतारी। पूजा के दौरान आदि शक्ति दुर्गा-काली के जयकारे भी लगाए जा रहे थे। बाद में महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए।
Dainik Aam Sabha