आम सभा, भोपाल। मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयुशन्स द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 05 अप्रैल से 07 अप्रैल 2019 तक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है मानसरोवर ग्रुप के सीईडी गौरव तिवारी ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल को रक्त दान शिविर, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में 06 अप्रैल को चित्रण प्रतियोगिता, मधुमेह/डायबिटीज पर विशेष जागरूकता परिचर्चा एवं इससे जुडे़ सवालों का समाधान हेतु लैक्चर का आयोजन रखा गया है।
इसी तारतम्य में रविवार दिनांक 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, श्री साई इंस्टीटयुट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एण्ड मेडिसिन एवं मानसरोवर डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जिसमें भोपाल एवं विशेषकर कोलार क्षेत्र के ग्रामीण इलाको से 5000 रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी निःशुल्क जाँच कर निःशुल्क औषधियों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री तिवारी ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रातः 09ः00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 03ः00 बजे तक चलेगा जिसमें संस्थान में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सों के अलावा देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सको द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा साथ ही साथ रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी आवष्यक खून के नमूने की निःशुल्क जांच, ब्लड शुगर, एक्स-रे द्वारा रोगों आदि परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे साथ ही संबंधित विभागों जैसे- कायचिकित्सा, बालरोग, पंचकर्म द्वारा गठियावाद, आमवात, अनिद्रा आदि विभिन्न जटिल रोगों, क्षारसूत्र विधि से ववासीर एवं भगंदर आदि जैसे रोगों का निःशुल्क इलाज एवं औषधि वितरण एवं मानसरोवर डेंटल कॉलेज मे दन्त रोगों से संबंधित निःशुल्क जाँच एवं इलाज किये जायेगा।
साथ ही जिन रोगियों को अन्य दिवस में चिकित्सा की आवश्यकता होगीं उन्हें भी कूपनों के माध्यम से निःशुल्क पंचकर्म एवं अन्य सुविधाओं का आयुर्वेद एवं दन्त चिकित्सालय में प्रदान की जाएगी। इस मेगाकैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचकर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगों की चिकित्सा कर लाभ प्रदान किया आएगा। शिविर में अलग-अलग विभागीय ओ.पी. डी. के माध्यम से विषेषज्ञों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्ष किया जाएगा।
रोगियों को शिविर तक पहुंचाने के लिए कोलार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। जिसका लाभ लेने हेतु वहां पर बने सहायता केन्द्र पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही शिविर में आने वाले समस्त रोगियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा इसी दिन डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक, फ्लैशमॉब, रंगोली प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा।