आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को बचाने हेतु किए जा रहे कार्यों में अग्रिम पंक्ति के यौद्धा के रूप में कार्यरत निगम के स्वच्छताकर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जोन क्र. 15 के स्वच्छता मित्रों को मास्क, ग्लब्स आदि का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। स्वच्छताकर्मियों को हमेशा कार्य के दौरान मास्क, ग्लब्स एवं अन्य सुरक्षा उपकारणों का उपयोग करने की समझाइश भी दी गई।