
आम सभा, मंडला। मंडला पुलिस के द्वारा बम्हनी में घूमने वाले एक विक्षिप्त व्यक्ति रविशंकर, जो हमेशा मैले कुचेले कपड़े लपेटे और बाल-दाढ़ी बाजार में घूमता रहता था। गर्मी के मौसम में बड़े बालों से उसकी परेशानी और बढ़ गई थी। इसलिये मानव सेवा का भाव लेकर पुलिस थाना बम्हनी बंजर के जवानों ने पहले रविशंकर के उलझे और गंदे सर के बाल काटे, फिर सेविंग की और उस नहला धुला कर नए कपड़े भी पहनाए। जिसके बाद रविशंकर का नया रूप सामने आया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र तो बना ही, साथ में पुलिस के इस सेवा भाव की सभी ने प्रशंसा भी की।
Dainik Aam Sabha