आम सभा/हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में संशोधन कर लेने और इसमें मंडी अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखे जाने पर आक्रोशित संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने गत दिवस मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को ज्ञापन देते हुए अपनी नाराजगी जताई है साथ ही आगामी 28 मई से प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्शाते हुए काम करने की चेतावनी दी है इस संघर्ष में दिए गए ज्ञापन के अनुसार कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में संशोधन के संदर्भ में संयुक्त मोर्चा द्वारा पूर्व में आवेदन दिए जाते रहे हैं जिन्हें लेकर बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है इसी बीच बोर्ड द्वारा इस अधिनियम में संशोधन कर लेने जिसमें अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखे जाने को रेखांकित करते हुए नाराजगी जताई गई और इसी पर से मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन में आगामी 28 मई से मंडी बोर्ड सहित प्रदेशभर की मंडियों में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध आते हुए काम करने की चेतावनी दी गई है मोर्चा ने पूर्व में सुझाए गए संशोधन आवश्यक रूप से लागू करने की स्थिति में मंडियों में कामकाज बंद कर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी भी दी गई है