Tuesday , March 11 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आ सकती हैं मल्लिका शेरावत

स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आ सकती हैं मल्लिका शेरावत

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को साल 2004 में रिलीज हुई 'मर्डर' फिल्म से रातोंरात शोहरत मिली थी। इसमें वो इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया तो ब्रेक भी लिया। उन्होंने 2024 में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से कमबैक किया। अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकती हैं, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका शेरावत को पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' का ऑफर दिया गया था, लेकिन पहले के कुछ कमिटमेंट के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाई थीं। हालांकि, इस साल उनकी तरफ से चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है।

'खतरों के खिलाड़ी 15' में ये आएंगे नजर?
मल्लिका के अलावा एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय सिंह राठी, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और भाविका शर्मा सहित कई अन्य हस्तियां शामिल हो सकती हैं। मोहसिन खान से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है।

कब शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15'?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली है और इस साल जून या जुलाई के आसपास इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है। आप इस शो को कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। बीते सीजन की बात करें तो इसे करण वीर मेहरा ने जीता था।