भोपाल। बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा 14 जनवरी 2019, प्रातः 10:30 बजे से मकर संक्रांति उत्सव सरस्वती देवी मंदिर, ई सेक्टर, बरखेड़ा में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। परिषद के महासचिव सतेंद्र कुमार ने बताया कि उत्सव हेतु बिहार से कतरनी धान का चूड़ा, भूरा एवं तिल के मिठाई मंगाई गई थी एवं देशी तरीके से दही तैयार किया गया था। मनोरंजन के लिए तंबोला सहित विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ।
इस पावन अवसर पर परिषद के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिवर की व्यवस्था की गई है। प्रकाश नेत्रालय की ओर से डॉ प्रकाश अग्रवाल की निगरानी में सैकड़ो रहवासियो को नेत्र जांच किया गया।परिषद द्वारा संचालित मंदिर प्रांगण में शासकीय डिस्पेंसरी की विशेष सुविधा से कई मरीज लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में रामरतन प्रसाद, सुरुचि कुमार, रेखा सिंह, पूनम कुमारी, एस के सिन्हा, रामनंदन सिंह, संजय साह, महेश गुप्ता, सीताराम साह, गिरी बाबा, संजीव कुमार, सूर्य कुमार सिंह, रंजीत शर्मा, मनोज पाठक, एस के चौधरी एवं परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।