Friday , September 19 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / माह‍िका शर्मा: हार्दिक पंड्या की जिंदगी में आई नई मोहब्बत, जैस्मिन वाल‍िया से ब्रेकअप के बाद!

माह‍िका शर्मा: हार्दिक पंड्या की जिंदगी में आई नई मोहब्बत, जैस्मिन वाल‍िया से ब्रेकअप के बाद!

मुंबई 

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं है. पहले सर्बियाई मूल की पत्नी नताशा स्टांकोविक से तलाक हुआ. फिर मॉडल जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में आए, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. अब उनकी जिंदगी में एक और लड़की की एंट्री हो चुकी है.

दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी हार्दिक का दिल एक मॉडल पर ही आया है. जी हां, क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के उड़ाने वाले हार्दिक अपने दिल के मैदान पर भी नए-नए शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं. तो चलिए, देर किस बात की? मिलिए उस नई मॉडल से जिसने इस बार हार्दिक पंड्या को प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

नई गर्लफ्रेंड का नाम महिका
महिका एक उभरती हुई मॉडल और एक्टर हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके 41 हजार फॉलोअर्स हैं, लेकिन अब जब उनका नाम हार्दिक से जुड़ चुका है तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का ‘रॉकेट’ बनना भी तय है. हमेशा से मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम बनाने का सपना देखने वाली महिका बेहद कॉन्फिडेंट और प्रोफेशनल हैं. उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा सकता है. 10वीं बोर्ड में परफेक्ट 10 सीजीपीए लाने के बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई में तेज होने के चलते उनके माता-पिता को लगता था कि वह डॉक्टर या इंजीनियर बनेंगी. मगर महिका की मंजिल तो मॉडलिंग, एक्टिंग थी. उन्होंने गुजरात और दिल्ली में लोकल कॉम्पिटिशन से शुरुआत की और सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग की.

सुपरफिट है महिका
मॉडलिंग के साथ-साथ महिका को फिटनेस का भी शौक है. कॉलेज के ठीक बाद उन्होंने योग की प्रोफेशनल कोचिंग ली. उनकी सुपरफिट बॉडी इस बात का सबूत है. उन्होंने कई टॉप डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक किया है. म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं. टॉप ब्रांड्स के साथ काम किया है. इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है.

अफेयर की बात कैसे सामने आई
दरअसल, दोनों के डेटिंग की अफवाह रेडिट थ्रेड पर किए गए एक पोस्ट के बाद शुरू हुई. इस पोस्ट में महिका एक सेल्फी लेते नजर आ रहीं हैं. फोटो के बैकग्राउंड में जो शैडो बन रहा है उसे हार्दिक बताया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या के जर्सी नंबर 33 से जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया. दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. महिका की इंस्टाग्राम स्टोरिज से पता लगता है कि वह इस वक्त दुबई में ही हैं, जहां एशिया कप चल रहा है. इन्हीं सब बातों के चलते हार्दिक-महिका की डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ा.

सोशल मीडिया में आए ऐसे रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'मैं उन्हें फॉलो करता हूं और वह अक्सर क्रिकेट से जुड़ी सामग्री शेयर करती हैं. मैं यह देखकर हैरान रह गया कि उन्होंने हार्दिक के कई पोस्ट लाइक किए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे किसी रिश्ते में हैं. हो सकता है कि वे सिर्फ परिचित हों." एक अन्य ने आगे कहा, "मेरा घर हार्दिक की कॉलोनी में ही है और मैं कन्फर्म कर सकता हूं कि मैंने उन्हें एक बार जाते हुए देखा है.'

इस साल की शुरुआत में, हार्दिक के ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट करने की अफवाह थी. जब हार्दिक खेल रहे थे तब जैस्मीन वालिया को स्टेडियम में देखा गया था. एक बार उन्हें मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच के बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम की बस में चढ़ते हुए देखा गया था. उस समय उन्होंने अपने रिश्ते की न तो कन्फर्म की और न ही खंडन किया. बाद में, खबर आई कि वे अलग हो गए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

हार्दिक और नताशा का तलाक

कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में शादी करने वाले हार्दिक और नताशा ने महीनों की अटकलों के बाद पिछले साल जुलाई में अपने अलगाव की खबर को कनफर्म किया था. एक बयान में, क्रिकेटर ने कहा, "चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ दिया, और हमारा मानना ​​है कि यह हम दोनों के हित में है. परिवार बनाने के दौरान हमने जो खुशी, आपसी सम्मान और साथ साझा किया, उसे देखते हुए यह एक कठिन फैसला था."

Slot Gacor
  • toto slot
  • situs toto
  • https://jurnal.mes56.com/
  • situs toto
  • Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor posototo wisdomtoto slot gacor situs toto slot bet 200 situs toto slot gacor slot gacor sabung ayam online jabartoto Slot777 Slot88 Slot Gacor Slot Maxwin slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor toto hk togel hongkong toto hk pg77 situs pg77 pg77 login