मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल और कांस्टेबल-ड्राइवर पदों के लिए भर्ती आवेदन में ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदकों के लिए एक विकल्प उपलब्ध कराया है। एक अधिकारी ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय द्वारा पिछले सप्ताह इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अदालत को बताया था कि वह अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव कर उसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए तीसरा विकल्प उपलब्ध कराएगा। सरकार ने अदालत को बताया था कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दो पद ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस भर्ती के लिए वेबसाइट पर यह विकल्प मंगलवार से उपलब्ध होगा।