Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / मध्य प्रदेश चुनाव 2018: इस सीट पर पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस कर रही है जीत का इंतजार

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: इस सीट पर पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस कर रही है जीत का इंतजार

भोपाल:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में एक चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच यह जानना भी रोचक होगा कि प्रदेश में एक सीट ऐसी भी है जहां पिछले 6 चुनावों से लगातार बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार वर्ष 1985 में जीत मिली थी. यह सीट है सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा. बता दें कि आष्टा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

आष्टा विधानसभा सीट माना जाता है बीजेपी का अभेद्य किला 
आष्टा विधानसभा सीट को बीजेपी का अभेद्य किला भी कहा जाता है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीट पर वोटों की कुल संख्या 2,48,481 है. जिसमें से 1,29,101 पुरुष, 1,19,040 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस विधानसभा सीट के अंतर्गत 360 गांव आते हैं. इस सीट पर कांग्रेस को करीब 33 सालों से जीत नसीब नहीं हुई है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रणजीत सिंह गुणवान ने जीत दर्ज की थी. रणजीत सिंह ने कांग्रेस के गोपाल सिंह को 5,504 वोटों से हराया था.

तीन बार से बीजेपी के उम्मीदवार हैं रणजीत
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह को 84,252 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल सिंह को 78,748 वोट मिले थे. बता दें कि इससे पहले के 2008 विधानसभा चुनाव में भी रणजीत सिंह गुणवान ही बीजेपी के प्रत्याशी थे. रणजीत ने तब भी कांग्रेस के गोपाल सिंह इंजीनियर को ही हराया था. बीजेपी प्रत्याशी ने 16,906 वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2003 के विधानसभा चुनाव में भी रणजीत सिंह गुणवान बीजेपी की ओर से उम्मीदवार थे. रणजीत ने तब कांग्रेस उम्मीदवार अजीत उमराव सिंह को 10,652 वोटों से हराया था.

मध्य प्रदेश चुनाव 2003 का परिणाम
साल 2003 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया था. बीजेपी ने इस चुनाव में 173 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को सात, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) को तीन, राष्ट्रीय समानता दल (आरएसएमडी) को दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बीएसपी को दो, सीपीएम को एक, एनसीपी को एक, जेडीयू को एक और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत दर्ज की थी.

बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को 42.50 फीसदी और कांग्रेस को 31.61 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 7.26 फीसदी और एनसीपी को 1.27 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. सीपीएम को 0.24, जेडीयू को 0.55, एसपी को 3.71, गोंगपा को 2.03, आरएसएमडी को 1.31 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 7.70 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,79,36,518 थी. इसमें से 1,97,97,038 पुरुष और 1,81,39,480 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,42,41,844 पुरुषों और 1,12,71,686 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 67.25% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 71.94 फीसदी और महिला आबादी में से 62.14 फीसदी ने मतदान किया था.

जानिए मध्य प्रदेश के पिछले तीन विधानसभा चुनावों के आंकड़े

मध्य प्रदेश चुनाव 2008 का परिणाम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में बीजेपी 143 सीटें जीतने में सफल हुई थी. वहीं, कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीएसपी को 7, भारतीय जन शक्ति (बीजेएसएच) को 5, समाजवादी पार्टी को 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 सीटों पर जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी को 37.64 फीसदी और कांग्रेस को 32.39 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 8.97, बीजेएसएच को 4.71, एसपी को 1.99 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8.23 फीसदी वोट मिले थे.

इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,62,66,969 थी. इसमें से 1,91,36,733 पुरुष और 1,71,30,236 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,38,36,701 पुरुषों और 1,12,90,419 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुल 69.28% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 72.30 फीसदी और महिला आबादी में से 65.91 फीसदी ने मतदान किया था.

मध्य प्रदेश चुनाव 2013 का परिणाम 
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 58 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीएसपी को 4 सीट और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी को 44.88 फीसदी और कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 6.29 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 4,66,36,788 थी. इसमें से 2,45,71,298 पुरुष और 2,20,64,402 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,81,47,550 पुरुषों और 1,54,65,338 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 72.07% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 73.86 फीसदी और महिला आबादी में से 70.09 फीसदी ने मतदान किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)