आम सभा, भोपाल : मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की गत दिनों हुई बैठक हंगामेदार रही ,बैठक का मुख्य मुद्दा एसोसिएशन की आगामी निर्वाचन प्रक्रिया और स्थान को लेकर थाl लेकिन बात उस समय बिगड़ गई जब अचानक एक सुर में एसोसिएशन के प्रदेशभर से आए सदस्य और जिला अध्यक्षों ने अपनी सहमति आगामी निर्वाचन प्रक्रिया भोपाल में किए जाने को लेकर दे दी ।
जिस पर संरक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया को एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय नागवार गुजरा, फिर क्या था। बैठक हंगामे में तब्दील हो गई। और संरक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया अपना आपा खो बैठे तू- तू , मैं- मैं इस कदर बढ़ती चली गई कि भदोरिया ने आवेश में आकर टेबल पर रखी पानी की बोतल से ही आर ई एस के विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर पर हमला कर दिया। विवाद को बढ़ता देख एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को जैसे तैसे शांत करवाने की कोशिश की लेकिन विवाद इतना बढ़ चुका था।
बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। वहीं पदाधिकारियों की माने तो विवाद की मुख्य वजह इंजीनियर वेलफेयर ट्रस्ट माना जा रहा है। जिस पर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अगर विश्वस्त सूत्रों कि माने तो एसोसिएशन का एक धड़ा (भोपाल) लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में है ,और वह भी लगातार विवादित भवन को शासन के आधिपत्य लेने हेतु पत्राचार कर रहा है । अंदरखाने से आ रही जानकारियों से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग एक नोट शीट तैयार कर इंजीनियर वेलफेयर ट्रस्ट को राज्य शासन अपने अधीन लेकर प्रशासक नियुक्त कर सकता है।