-
जी ए डी मंत्री गोविंद सिंह ने एसोसिएशन को बुलाया चर्चा के लिए
-
बहुप्रतीक्षित लंबित मांग पर बनी सहमति
-
उपयंत्री अब होंगे सहायक यंत्री
-
लंबित मांग पूर्ण होने पर एसोसिएशन में खुशी की लहर
आम सभा, भोपाल । मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन लंबे समय से अपनी लंबित मांगों के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष अपना विरोध जताता रहा है। जिस पर लंबे इंतजार के बाद बुधवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह से मुलाकात की, प्रतिनिधि मंडल की ओर से संरक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया प्रांत अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदोरिया वरिष्ठ उपरांत अध्यक्ष ओंकार सिंह और एसोसिएशन के महामंत्री जेपी पटेल मुख्य रूप से शामिल थे ।

इस मुलाकात में लंबे समय से लंबित पदनाम परिवर्तन की मांग सेवाकाल के 28 वर्ष पूर्ण करने वाले उपयंत्री यों का पदनाम परिवर्तन कर सहायक यंत्री किए जाने को प्रमुख रूप से जीएडी मंत्री के समक्ष रखा गया । जिस पर सहमति जताते हुए मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने एसीएस के.के सिंह को निर्देश देते हुए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर उसको मूर्त रूप देने हेतु निर्देश दिया । इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपरांत अध्यक्ष ओंकार सिंह का कहना है मंत्री महोदय से मुलाकात के बाद जल्द ही लंबित मांगों का निराकरण भी होगा । सिंह का यह भी कहना है, की मनरेगा के साथियों के नियमितीकरण के लिए भी मंत्री महोदय ने जल्दी एक कमेटी गठित कर प्रस्ताव तैयार कराने का आश्वासन दिया है जिस पर जल्द ही मनरेगा के कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ प्राप्त होगा ।
Dainik Aam Sabha