इस कैम्पेन का उद्देश्य है लॉकडाउन में ’मदर वॉरियर्स’ के निस्वार्थ प्रयासों को सम्मान देना
नई दिल्ली : भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म शेयरचैट ने #MAA4ME कैम्पेन की घोषणा की है जो पांच दिन चलेगी। इस कैम्पेन का उद्देश्य मांओं द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ कार्यों को सम्मान देना है। इस कैम्पेन को मदर्स डे का उत्सव मनाने के लिए तैयार किया गया है जो कि रविवार, 10 मई को है। शेयरचैट के प्लैटफॉर्म पर 15 भाषाओं में यह कैम्पेन चलेगी। उम्मीद है कि शेयरचैट प्रयोक्ता इस हृदयस्पर्शी कैम्पेन से जुड़ेंगे और अपनी मातृभाषा में अपनी मां के लिए प्रेम और आभार प्रकट करेंगे।
शेयरचैट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर फरीद अहसान ने कहा, ’’पूरे देश भर में लॉकडाउन 3.0 जारी है किंतु मांए निस्वार्थ भाव से अपने परिवारों के लिए काम में जुटी हुई हैं। कामकाजी और निजी जिंदगी के बीच संतुलन कायम करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। इसलिए हमें महसूस होता है कि ’मदर वॉरियर्स’ की कोशिशों को सम्मानित किया जाना चाहिए। हम सब एकजुट होकर स्नेह के साथ अपने देश की ’मदर वॉरियर्स’ को -उनके समर्पण व उनके प्रेम के लिए- सलाम करते हैं।’’
इस पांच दिवसीय जश्न के दौरान शेयरचैट 9 मई से शुरु करते हुए हर रोज भिन्न-भिन्न थीम के साथ शानदार कैम्पेन चलाएगाः
पहला दिनः विशेष वैब कार्ड जो मांग के गुणों का संबंध बच्चों से जोड़ेंगे – यूज़र्स इन वैब कार्डों का इस्तेमाल दोनों के गुणों को मैच करने के लिए कर सकते हैं।
दूसरा दिनः #NolockdownforMAA – यूज़र्स वीडियो, पिक्चर पोस्ट करेंगे जिनमें दिखाया जाएगा कि उनकी मां किस तरह से लॉकडाउन के दौरान घर-परिवार के लिए अथक कार्य कर रही है।
तीसरा दिनः #MAAkafavorite – यूज़र्स अपनी मां द्वारा सबसे ज्यादा कहे जाने वाले वाक्यांशों को साझा करेंगे
चौथा दिनः #Noworkday4MAA – यूज़र्स से आग्रह किया जाएगा कि वे घर के कामकाज में अपनी मां की मदद करें और उन्हें दिन भर की छुट्टी दें। यूज़र्स ऐसे फोटो/वीडियो शेयर करेंगे जिनमें वे घर के काम कर रहे हों और अपनी मां को आराम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हों।
पांचवा दिनः #10yearchallengewithMAA – यूज़र्स अपनी मां के साथ पिछले दिन और वर्तमान दिन की फोटो पोस्ट करें।
जो भी मांए शेयरचैट प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं शेयरचैट उन सभी मांओं को उनकी भाषा में सम्मानित करेगा और एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए उनके योगदान का उत्सव मनाएगा।