आम सभा, भोपाल। मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस पर मां ब्रह्मचारिणी का विशेष पूजन अर्चन किया गया मां भगवती से सभी की मनवांछित कामना पूर्ण करने की प्रार्थना के साथ अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की गई मन्दिर में 9 वैदिक ब्राह्मण प्रतिदिन शतचंडी पाठ यहां कर रहे हैं और मंदिर में चारों नवरात्रि में शतचंडी पाठ एवं मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योत प्रज्वलित की जाती है इस गुप्त नवरात्रि में भी 21 ज्योत प्रज्वलित की गई है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर साउथ टीटी नगर गुप्त नवरात्रि महोत्सव