आम सभा, भोपाल: टेक्नोक्रेट्स ग्रुप मध्य भारत का सबसे पुराना शिक्षण संस्थाओं का समूह है, इसके चारों इंजीनियरिंग कॉलेज, दो फामेर्सी कॉलेज एक एम.बी.ए. कॉलेज AICTE नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त है। साइंस एवं कामर्स कॉलेज UGC से मान्यता प्राप्त है। दो फार्मेसी कॉलेज एवं एक डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स PCI से भी मान्यता प्राप्त हैं, सभी संस्थान मध्यप्रदेश शासन की टेक्निकल यूनिवर्सिटी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से मान्यता प्राप्त है। समूह का मैनेजमेंट कॉलेज एवं साइंस एवं कामर्स कॉलेज बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से मान्यता प्राप्त है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में एम.सी.ए. कोर्स एवं यांत्रिकी डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होते हैं।
टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एक्सीलेंस, टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड साइंस एवं टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी – एडवांस में बी.ई. कोर्स 06 ब्रांच क्रमशः Mechanical Engineering, Civil Engineering, Computer Science & Engineering, Electronics & Communication Engineering, Electrical & Electronics Engineering, Information Technology में संचालित होता है एवं B.Tech की कुल प्रवेश क्षमता 2280 सीट की है। समूह के Engineering Colleges में 9 विभिन्न ब्रांचों के साथ एम.टेक की कुल प्रवेश क्षमता 324 सीट की हैं। इसके साथ ही टेक्नोक्रेट्स राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का अधिकृत पी.एच.डी. रिसर्च सेंटर है, जिसके अंतर्गत 05 विषयों CSE, EC, IT, Power ___Elx. एवं Comp. Application में Ph.D प्रोग्राम संचालित होता है। ग्रुप में बी.फार्म की 240 सीट, एम.
फार्मा 4 ब्रांचों में कुल 75 सीट, एम.बी.ए. की 780 सीट, इसके साथ ही टेक्नोक्रेट्स एमबीए बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय का अधिकृत पी.एच.डी. रिसर्च सेंटर है। एम.सी.ए. की 180 सीटें हैं। साइंस एवं कामर्स की 690 सीटें है डिप्लोमा की 120 | इस प्रकार ग्रुप की प्रवेश क्षमता 4089 है।
हाईटेक कैम्पसः लगभग 12 लाख वर्गफीट भवन, 350 स्मार्ट क्लासरूम, 605 मार्डन लैब, 4581 लिनोवो/ एच.पी.कोर i5/13 कम्प्यूटर, 280 Mbps इंटरनेट सुविधा, 2000 छात्रों को एक साथ ऑनलाईन
टेस्ट देने की सुविधा, कैट, गेट इत्यादि ऑनलाइन परीक्षाओं का सेंटर, ग्रुप में 2 लाख 12 हजार 512 __ पुस्तकों के साथ 7 लायब्रेरी, लायब्रेरियों में प्रतिष्ठित ऑनलाईन ई-जनरल- IEEE, Elsevier, ASME, ASCE, Delnet की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उत्कृष्ट पढ़ाई: विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में ग्रुप के छात्रों का अग्रणी स्थान, प्रदेश में सबसे ज्यादा 162 प्रोफेसर एनआईटी और आईआईटी से पीएचडी, कुल फैक्ल्टी संख्या 1176 है। छात्रों एव
शिक्षकों के ज्ञान सम्वर्धन एवं समसामायिक विषयों की जानकारी हेतु समूह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, विशेषज्ञ अतिथि व्याख्यान एवं छात्रों के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। छात्रों की उत्कृष्ठ शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी (अमेरिका) से एम.ओ.यू, जिससे कि छात्रों को वैश्विक शिक्षा का लाभ मिल सके। टेक्नोक्रेट्स समूह के छात्रों के विस्तृत ज्ञान एवं संबर्धन के लिए BOSCH, AWS, Dassault Systems, Google G Suite, Oracle Academy, Redhat Academy, Texas Instruments, Mitsubishi, Bentley द्वारा इनोवेंशन सेन्टर स्थापित किये गए हैं।
टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्मार्ट क्लासरूम, लैब, उपकरण, रिसर्च इनोवेशन सेन्टर, डिजिटल लाईब्रेरी एवं प्रयुक्त होने वाली सुविधाओं का निरीक्षण तथा छात्रों के परीक्षा परिणाम का भी विश्लेषण किया गया जो कि उच्च कोटी एवं उत्कृष्ट पाया गया इसी आधार पर संस्था के कम्प्युटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन NBA द्वारा एक्रीडिटेड किया गया। टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मध्यप्रदेश का एकमात्र NBA एक्रीडिटेड यांत्रिकी कॉलेज है।
प्लेसमेंट: टेक्नोक्रेट्स ग्रुप जो कि उत्कृष्ट शिक्षा व प्लेसमेंट के साथ साथ विश्व स्तरीय अधोसंरचना व हाईटेक कैम्पस के लिए जाना जाता है। इस वर्ष 356 कंपनियों में 3105 छात्रों का चयन कर नया कीर्तिमान रचा है। इस वर्ष समूह के विद्यार्थियो को कंपनियो द्वारा अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना एवं औसत पैकेज 5 लाख रुपए प्रदाय किया गया है। समूह की छात्रा निहारिका कश्चप को 13 मल्टीनेशनल कंपनीयो में जॉब मिला है। प्रमुख कंपनियों मे HP, SAMSUNG, TCS, IBM, INFOSYS, WIPRO, MPHASIS, VIRTUSA, HCL, HEXAWARE, CAPGEMINI, TATA MOTORS, TATA HITACHI, ASHOK LEYLAND, ADANI GAS, VOLTAS, SANY, KYB CONMAT, TEREX FINLAY है।
विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में समूह को मिली इस अपार सफलता के लिए मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा विभिन्न मल्टीनेशलन कंपनियों में चयनित छात्रों का अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। राज्यपाल द्वारा अवार्ड पाने वाले छात्रों में सदाशिव रानवे, सत्यम तिवारी, सिद्धार्थ साहिब जैन, अभिषेक चौहान, निहारिका कश्चप, अलका मिश्रा, गौरव तिवारी, मानसी दुबे, मो. शाहनबाज अली, शुभम दत्ता, अमन श्रीवास्तव, आयुष कुमार, नीरज पूनीवाला, अनुज दीक्षित, शिवांश शुक्ला, बैश्नवी, रत्नेश प्रताप सिहं, अदिबा तारिक, मीनल शर्मा, प्रतिष्ठा सोनी, सलोनी गुप्ता, सौरभ दुबे, स्वर्निमा श्रीवास्तव, अनुक्रति तिवारी, प्रवीण कुमार, डुम्पा भरत कुमार, एवं साक्षी शाह ने राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा पुरूष्कार प्राप्त किये।