
आम सभा, भोपाल : भारतीय बाॅडी बिल्डिंग संघ के महासचिव श्री संजय मौरे ने मुम्बई में आयोजित बैठक में भोपाल के ताबिष खान को म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है। यहां उल्लेखनीय है कि ताबिष खान खेल प्रमोटर है तथा पूर्व में भी भोपाल बाॅडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष रह चुके है तथा अपने कार्यकाल में उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर कई आयोजन किये थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताबिष खान ने बताया कि वे म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रदेष भर में इस खेल को प्रोत्साहित करेंगे। आगामी वर्षो में प्रदेष में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने तथा प्रदेष के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए विषेष प्रयास करेंगे। ताबिष खान की नियुक्ति से संघ में हर्ष व्यप्त है। बाॅडी बिल्डिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों ने ताबिष खान को बधाई दी है।
Dainik Aam Sabha