Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सौभाग्यशाली ग्रह है पृथ्वी जहां प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है

सौभाग्यशाली ग्रह है पृथ्वी जहां प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है

केंद्रीय जेल, इंदौर में वृक्षारोपण और पौधारोपण कार्यक्रम

आम सभा, इन्दौर । दुनिया में पृथ्वी सौभाग्यशाली ग्रह है जहां प्रकृति ने हवा, पानी, पर्यावरण,जीवन सब कुछ दिया है। हमारा कर्तव्य है कि हम इस नैमत की कद्र करें। यह विचार रविवार को केंद्रीय जेल में आयोजित पर्यावरण महोत्सव और पौधा वितरण कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किये। इस अवसर पर शहर काजी डॉ.इशरत अली, ज्योतिषाचार्य पं. रामचन्द्र शर्मा वैदिक, पं.कपिल शर्मा, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय समिति के सदस्य डॉ.भरत शर्मा, सिख समाज के जगजीतसिहं सलूजा, रोटरी क्लब पीथमपुर के संयोजक सलीम शेख, तिरंगा अभियान के प्रमुख रवि अतरोलिया केंद्रीय जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, जेलर पी.के.सिहं और तिरंगा ध्वज के शपथ वाहक अरविंद रंजन सर प्रमुख अतिथि रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि वृक्षारोपण और जल संरक्षण आज वक्त की जरूरत है। इस वर्ष पूरे देश ने प्राकृतिक असंतुलन की वजह से तापमान और गिरता भू-जलस्तर देखा है और इससे सबक लेने की जरूरत है। स्टेट प्रेस क्लब की तरह अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना चाहियें।

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने जानकारी दी कि जेल में कैदियों को लगातार स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम के अतंर्गत विभिन्न प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। जेल के बाहरी परिसर में जहां पेट्रोंल पंप खोला जा रहा है वही लोहे की अलमारियों का निर्माण कार्य भी आरंभ हो गया है। जेल में गोशाला खोलने का प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा गया है। जेल में सजा काट रहे मालियों और मोटर मैकेनिकों की संख्या को देखते हुए नर्सरी और वर्कशाप खोलने की योजना भी है। इसी तरह टेलटिंग कार्य में दक्ष दर्जियों के लिये पुलिस व शासकीय विभागों की वर्दी सिलवाने का प्रस्ताव है।

इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि पिछले पांच सप्ताह से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एंव पौधा वितरण समारोह आयोजित किये जा चुकें हे और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। आयोजन में अतिथियों ने जेल स्टाफ को फलदार पौधे भेंट किये। कैदियों के ज्ञान वर्धन के लिये करीब दो सौ प्रेरणादायी पुस्तकें भी भेंट की गई। इन पुस्तकों के साथ सभी प्रमुख धर्मो के धर्म ग्रंथ भी कैदियों को भेट किये गये। अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक आकाश चौकसे, अजय भट्ट सोनाली यादव, सोमेन रॉय, राकेश द्विवेदी, शीतल रॉय, रतनजीतसिंह शैरी, योगेश राठौर, सत्यजीत शिवणेकर, इलियास खान, कृष्णकांत रोकडे ने किया। अंत में गणेश एस.चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)