Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / लखनऊ: नहर में गिरी बरातियों की गाड़ी, 22 बचाए गए, 7 बच्चे लापता

लखनऊ: नहर में गिरी बरातियों की गाड़ी, 22 बचाए गए, 7 बच्चे लापता

राजधानी लखनऊ के थाना नगराम के पटवा खेड़ा में बरातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में गिर गई। हादसा बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। पिकअप में 29 लोग सवार थे जिनमें से 22 को बचा लिया गया है जबकि 7 की तलाश अब भी जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम की मदद ली जा रही है।

मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी कलानिधि नैथानी मौजूद हैं। वहीं, हादसे के शिकार लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिकअप शादी समारोह से वापस लौट रही थी, इसमें करीब 29 लोग सवार थे। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बाराबंकी के रहने वाले हैं।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की मदद ली जा रही है। गोताखोरों द्वारा बॉडी रेस्क्यू का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नहर का फ्लो कम करने के लिए डायवर्जन किया गया है जिससे कि जल्दी से जल्दी बॉडी को रेस्क्यू किया जा सके। घटनास्थल पर एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।

बच्चे जो अभी भी हैं लापता

1. सौरभ (6 वर्ष)
2. सनी (5 वर्ष)
3. मानसी उर्फ बिट्टी (6 वर्ष)
4. जीतू उर्फ सच्चू (5 वर्ष)
5. अमन
6. मानसी
7. साजन उर्फ गुंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)