आम सभा, भोपाल। न्यू श्रीराम परिसर स्थित श्रीराम मंदिर में राम दरवार, माँ दुर्गा एवं गणेश भगवान का प्राण – प्रतिष्ठा एवं भगवान की स्थापना बहुत धूमधाम से कॉलोनी के रहवासियों द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को वेदी-पूजा से की गई उसके बाद पांच भिन्न-भिन्न प्रकार से अधिवास जिसमे अन्नधिवास, सुगंधवास, मिष्ठानवास, दुग्धाधिवास एवं जलाधिवास किया गया। शनिवार 16 अप्रैल सुबह 9 बजे महिलाएं एवं कन्याएं सैकड़ो की संख्या में कलश यात्रा निकालेगी। यह यात्रा न्यू श्रीराम परिसर मंदिर प्रांगण से शुरुआत कर पूरी कॉलोनी की यात्रा कर श्रीराम परिसर स्थित मंदिर प्रांगण से होते हुए वापस अपना मंदिर आकर कलश यात्रा का समापन किया जाएगा।
उसके उपरांत भगवान का प्राणप्रतिष्ठा, हवन एवं महाआरती के बाद विशाल भंडारा शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा साथ ही शाम 7 बजे से विनय सुर्यवंशी जी एवं उनके टीम के द्वारा भजन एवं संगीतमय सुंदरकांड का मधुरिम आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु उपस्थित होंगे, रहवासियों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में सभी रहवासी, माताएं एवं बहने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है एवं सभी लोग शाम को घी के दीपक, भगवान के स्वागत में प्रज्वलित करेंगे।