Sunday , January 11 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भगवान श्री राम जी ने राम मंदिर की पतंग वितरण की

भगवान श्री राम जी ने राम मंदिर की पतंग वितरण की

– श्री राम मंदिर की तस्वीर बनी पतंगों का किया वितरण

आम सभा, भोपाल : इस वर्ष मकर सक्रांति पर एक अगल ही अध्दुत नजारा देखने को मिलेगा, सिंधु सेना द्वारा इस वर्ष न्यू मार्केट स्थित टॉप एंड टाउन चौराहे पर भगवान श्री राम के मंदिर की तस्वीर बनी पतंगों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा हमारे भारत की संस्कृति ही हमारी पहचान है, आज राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, 22 तारिक को शुभारंभ होने जा रहा है, इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का उत्साह सातवे आसमान पर है, इसी निमित आज हम मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री राम नाम धारी पतंग उड़ा रहे है एवं वितरित कर संक्रांति पर जो पतंग उड़ाने की संस्कृति है उसे बनाए रखने का आग्रह कर रहे है।

#rammandir #bhopal #shreeram

इसे भी पढ़ें ..

दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 रविवार से रवीन्द्र भवन में

दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 रविवार से रवीन्द्र भवन में देश और प्रदेश का टेलेंट ...