* कार्यक्रम 19 मई से 22 मई तक इस प्रकार रहेगा
* 19 मई को सन्त हिरदाराम से प्रातः 11:00 प्रतिमाओं का शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश
* 20 मई, प्रातः 8 बजे दसविधि स्नान
* प्रातः10:00 न्यू मार्केट खेड़ापति हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा आदर्श नौ दुर्गा मंदिर प्रांगण तक
आम सभा,भोपाल।
शोभायात्रा में माताएं बहनें मंगल कलश लेकर पितांबरी वस्त्रों में एवं पुरुष वर्ग धोती कुर्ता एवं कुर्ते पजामे में रहेंगे वह ढोल ताशे डीजे बैंड बाबा खाटू श्याम के एवं शिव पार्वती की झांकी सम्मिलित रहेगी शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।
शोभायात्रा के पश्चात वैदिक ब्राह्मणों के आचार्ययत्व में पंचांग पूजन वरुण पूजन वेदियो की प्रतिष्ठा देवताओं का आव्हान एवं प्रतिमाओं का जलाधिवास अन्नाधिवास।
*21मई, प्रातः 9 बजे से मंडल आभार पूजन एवं घृताअधिवास, पत्र पुष्पाधिवास, द्रव्याधिवास, मिस्ठानाधिवास, ओषधि स्नान व शाम 4 बजे सहस्त्रधारा अभिषेक।
* 21 मई शाम 5 बजे भगवान शिव पार्वती बाबा खाटूश्याम जी की प्रतिमाओं का नगर भृमण शोभायात्रा मन्दिर प्रागण से प्रारंभ।
* शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पर संपन्न होगी शोभायात्रा में 51 ध्वज में 3 रथ घोड़े बग्गी ढोल तासे बैंड DJ लाइटिंग छत्री एवं भक्त नृत्य करते चलेंगे सोभायात्रा का विभिन्न भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा व ठंडाई स्वल्पाहार से स्वागत किया जाएगा। ततपश्चात रात्री 10 बजे शय्याधिवास (शयन)।
* 22 मई प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन भंडारा एवं भजन संध्या।
प्रातः 8:00 से पूजन प्रारंभ 11:00 प्राण प्रतिष्ठा 12 बजे हवन एवं महाआरती।
1:00 बजे से महाप्रसादी (भंडारा)।
रात्रि 8:00 बजे से देश के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।