Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री साय को मंच पर सौंपा समर्थन पत्र

लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री साय को मंच पर सौंपा समर्थन पत्र

रायपुर

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा-निर्देश पर रायपुर पश्चिम विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना प्रत्याशी न उतारकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन दिया।

प्रत्याशी सुनील सोनी को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के बीच खुले मंच से प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डेय के नेतृत्व में पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर गई। प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी मुकेश वर्मा, जनशक्ति मजदूर सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हेमा वर्मा, जिला अध्यक्ष रायपुर शमीम खान, नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अरूण कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्द अनिसदानी, प्रदेश सचिव युनुस कुरैशी एवं अन्य प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे।