Wednesday , January 22 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / दीपक एडवरटाइजिंग “NHDC” द्वारा हुई सूचीबद्ध

भोपाल / दीपक एडवरटाइजिंग “NHDC” द्वारा हुई सूचीबद्ध

आम सभा, भोपाल : मध्य भारत की नं.1, ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (DAVP) सूचीबद्ध व INS एक्रेडिटेड दीपक एडवरटाइजिंग एजेंसी के भोपाल कार्यालय ने विज्ञापन कार्यों हेतु NHDC की अधिकृत एजेंसी बनने में सफलता प्राप्त की हैं l

दीपक एडवरटाइजिंग ने इन वर्षों में निरंतर सफलता के पथ पर बढ़ रहा हैं l एजेंसी ने बीते वर्ष में ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (DAVP), पश्चिम रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ़ इंडिया, नेशनल हाईवे अथॉरिटीज ऑफ़ इंडिया जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की अधिकृत सूची में अपना स्थान बनाया हैं l इस अवसर पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीपक जेठा ने कहा “कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीयता, रचनात्मकता व टीम वर्क के कारण ही हमें यहाँ सफलता प्राप्त हुई हैं l”  इस सफलता पर उन्होंने सभी क्लाइंट्स, मीडिया व एसोसिएट्स को उनके विश्वास व समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया.

उल्लेखनीय हैं कि एडवरटाइजिंग वर्ल्ड में स्थापित ब्रांड बन चुकी एजेंसी अब तक 165 नेशनल व इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें 13 बार “एजेंसी ऑफ़ द ईयर” का अवॉर्ड शामिल हैं l समिट इंटरनेशनल अवॉर्ड, क्रिएटिविटी 36 अवॉर्ड एजेंसी की अंतराष्ट्रीय सफलताओं में से एक हैं l वर्तमान में दीपक एडवरटाइजिंग इंदौर, जयपुर, भोपाल, दिल्ली, जबलपुर, कोटा व नागपुर में कार्यरत हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)