(उमेश चौबे)
आम सभा,बम्होरी(सिलवानी)
रोड पर चल रही शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली का खेल चल रहा है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हुए हैं। शराब की प्रत्येक बोतल पर दुकान के सेल्समैन दस रुपए से बीस रुपए तक ज्यादा वसूल रहे हैं। इस तरह की वसूली से कई बार विवाद की स्थितियां भी बनती हैं।
*शराब की दुकान पर रेट लिस्ट की सूची तक नहीं*
आबकारी विभाग से अधिकृत शराब की दुकानों पर नियमानुसार शराब की कीमत की सूची का बोर्ड दुकान के बाहर चस्पा करना अनिवार्य होता है, लेकिन दुकान के बाहर रेट लिस्ट का बोर्ड चस्पा नहीं है। फिर भी विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज नहीं किए जा रहे हैं।
*हर दिन लाखों का मुनाफा*
जानकारों के अनुसार शराब की दुकानों पर ओवर रेट से शराब कारोबारियों को हर दिन लाखों का फायदा पहुंचता है।