नई दिल्लीः लेनोवो ने आज ऐलान किया है कि इसकी सबसे लोकप्रिय डिजिटल स्मार्टवॉच-लेनोवो ईगो अब फिर से स्टॉक में उपलब्ध है। लेनोवो ईगो शुरूआती दिनों में बेहद लोकप्रिय हुई, इसे आम जनता ने खूब पसंद किया। परिणामस्वरूप लॉन्च के 4 दिनों के अंदर यह आउट ऑफ स्टॉक हो गई। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसे फिर से स्टॉक में उपलब्ध कराया गया हैं नई युनिट्स क्रोमा और फ्लिपकार्ट पर रु 1999 की कीमत पर उपलब्ध हैं।
लेनोवो ईगो की सुपर लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी 20 दिनों तक चलती है और यह अपने फिटनैस फीचर्स जैसे हार्ट रेट टैªकिंग, स्टेप टैªकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और एक्टिविटी टैªकिंग के साथ फिटनैस प्रेमियों को अनूठा अनुभव प्रदान करती है। मात्र 42 ग्राम वज़न की लेनोवो ईगो वॉटर रेजि़स्टेन्ट है, इसे पानी के भीतर 50 मीटर की गहराई तक ले जाया जा सकता है। इसके अलावा यह डिजिटल स्मार्टवॉच रिमोट कैमरा के साथ आती है, अलार्म के लिए वाइब्रेटिंग एलर्ट देती है। कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज, ईमेल एवं सोशल मीडिया ऐप एक्टिविटी के लिए नोटिफिकेशन्स देती है। लेनोवो ईगो एंड्रोइड एवं आईओएस फोन के लिए कम्पेटिबल है और लेनोवो लाईफ ऐप के ज़रिए इसे फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
मुख्य विनिर्देशनः
42 मिलीमीटर का डिस्प्ले साईज़
वज़नः 42 ग्राम
हार्ट रेट मॉनिटर
50 मीटर की गहराई तक वाटरप्रूफ
मोशन टैªकर
साइन्टिफिक स्लीप मॉनीटर
रिमोट कैमरा
इंटेलीजेन्ट अलार्म क्लोक
स्मार्ट नोटिफिकेशन
नाईट लाईट मोड
एंटी-शाईन रिफलेक्टिव डिस्प्ले
सुपर लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी- 20 दिन
कलर- ब्लैक