Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में लीडरशिप कान्क्लेव का आयोजन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में लीडरशिप कान्क्लेव का आयोजन

आम सभा, भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, भोपाल मैनेजमेंट एसोसियेषन (बी.एम.ए.) और मंडीदीप इण्डस्ट्री एसोसिएशन द्वारा “लीडरशिप कान्क्लेव” आयोजित की गई। कान्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि आर. जी द्विवेदी, को-चेयरमेन बीएमए उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न मोटिवेषनल स्टोरीज के माध्यम से लीडरषिप की क्वालिटी बताई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अंर्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं क्लीनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट डॉं. भूपेन्द्र चौधरी, टेक्नोलॉजिकल विशेषज्ञ सुश्री सोनाली गलहोत्रा, सीए. आकांक्षा बीक्टनर एवं राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसियेषन ने भी विद्यार्थियों को एक अच्छा लीडर बनने के गुर बताए।

विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को लीडर षप क्वालिटी को पहचानने के लिये विभिन्न गतिविधियां कराई जिसमें उन्होंने 10-10 विद्यार्थियों के 10 ग्रुप बनाए और उन्हें एक टास्क दिया। जिसमें अपने आस-पास की सामाजिक समस्याओं को पहचानना, उसके समाधान हेतु विजन, मिषन और आब्जेक्टिव तय करना था। टीम ने इनिषिएट कैसे किया और ग्रुप के अन्य मेंबर का कंट्रीब्यूषन कैसा था एवं ग्रुप के लीडर का चुनाव कैसे किया जाये इस पर विषय विषेषज्ञों ने प्रकाष डाला।

वाणिज्य विभाग की अधिष्ठाता डॉं. दीप्ती महेश्वरी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण डॉं. संगीता जौहरी, विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने विषय विषेषज्ञों से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। कान्क्लेव में भोपाल शहर के बीएसएसएस, आनंद विहार कालेज औ सेक्ट कालेज के कई विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को पार्टिसिपेषन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं बासंती मैथ्यू् द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)